RPF के हाथ लगा करोड़ों का खजाना… जांच में जुटी टीमें

Crime News: RPF gets hold of treasure worth crores... teams engaged in investigation, New Delhi Railway Station, Huge cash recovered from train, New Delhi Railway Station, #newdelhi, #railwaystation, #railway, #trains, #Crime, #GST, #incometax, #RPF, #policeman, #police, #DelhiPolice-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Crime News: RPF ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें करीब 4 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ। ट्रेन से भारी मात्रा में ये कैश बरामद हुए हैं। 5 सितंबर को भी कैश और जेवर जब्त किए गए थे। रिपोर्ट के अनुसार, RPF टीम को पता चला था कि मुंबई और पूर्वा एक्सप्रेस में भारी मात्रा में अवैध कैश, गोल्ड और चांदी आ रहे हैं। बाद में पार्सल कोच को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही चेक किया गया। Crime News: 

Read Also: पुरुषों के जैवलिन थ्रो एफ41 में नवदीप सिंह का सिल्वर मेडल गोल्ड में बदला

पार्सल कोच ने 24 पैकेट संदिग्ध पाए। 365 किलो चांदी, 38 लाख रुपये का सोना और 85 लाख रुपये का कैश सभी पैकेटों में पाए गए। GST और Income Tax अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी गई, जो अब इसकी जांच कर रहे हैं। इसके बावजूद, भारी मात्रा में पकड़े गए कैश और सोना चांदी का कोई दावा नहीं किया गया है। अब जांच अधिकारी इसके वास्तविक मालिक की खोज कर रहे हैं।

Read Also: Uttar Pradesh: CM योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार

जम्मू-कश्मीर में चुनावों को तीन चरणों में कराया जाएगा। 18 सितंबर को पहले चरण में 24 सीटों पर, 25 सितंबर को दूसरे चरण में 26 सीटों पर और 1 अक्टूबर को तीसरे चरण में 40 सीटों पर वोटिंग होगी। 8 अक्टूबर को चुनावों की रिपोर्ट दी जाएगी। यही नहीं, हरियाणा में 5 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। दोनों राज्यों में चुनावों को देखते हुए पुलिस ने छापेमारी और कार्रवाई को तेज कर दिया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *