भारत के इस यूट्यूबर ने अपने नाम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनाया दुनिया का सबसे बड़ा iPhone

iPhone TRENDING, VIral Video, Guinnes book of record, largest smart phone, world largest smart phone record, trending video, trending news, hindi new

Viral Video : एप्पल के शौकीनों को एप्पल की iPhone 16 सीरीज का बेसब्री से इंतजार था लेकिन अब इंतजार खत्म हुआ .9 सितंबर यानी कल एप्पल iPhone 16 सीरीज को पेश किया था. और इससे पहले ही फोन के फीचर्स, डिजाइन और कीमत ऑनलाइन सामने आ गई थी. इतना ही नहीं डिवाइस की फर्स्ट सेल जुड़ी इनफोर्मेशन भी लीक हो गई थी. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक iPhone 15 Pro Max का एक बड़ा वर्जन तेजी के साथ वायरल (Viral Video) हो रहा है.

Read also- AAP नेता को गोलियों से भूना, सड़क किनारे मिला शव, लड़ने वाले थे चुनाव

आपको बता दें कि एक यूटबर और कंटेट क्रिएटर अरुण मैनी ने iPhone 16 के बीच के लॉन्च से पहले एक बड़ा iPhone बनाकर दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन रेप्लिका बनाया है. इस iPhone 15 Pro Max की लम्बाई दो मीटर है. और अरुण ने DIYPerks चैनल के मैथ्यू पर्क्स की मदद से iPhone 15 Pro Max का एक बड़ा वर्जन तैयार किया है।

सबसे बड़े iPhone ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड- इतना ही नहीं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए स्मार्टफोन को पूरी तरह से फंक्शनल बनाया गया है। इसका मतलब है कि आप इसमें स्क्रॉल कर सकते हैं, ईमेल और मैसेज भेज सकते हैं और रेगुलर डिवाइस पर उपलब्ध सभी ऐप को यूज कर सकते हैं। इतना ही नहीं फोन का कैमरा, टॉर्च और चार्जिंग पोर्ट भी रियल फोन की तरह काम करता है।

Read also- राजस्थान में ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश नाकाम, ट्रैक पर मिला एक क्विंटल वजनी सीमेंट ब्लॉक

इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो- अरुण ने यह वीडियो 6 सितंबर को पोस्ट किया था और अब तक इसे 2.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कई लोगों ने इस पर कमेंट और लाइक किए हैं। यह वीडियो अभी YouTube पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, अरुण ने 2011 में यूट्यूब पर टेक रिव्यू वीडियो अपलोड करना शुरू किया था. उन्होंने वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर सब्सक्राइबर के मामले में एप्पल को पीछे छोड़ दिया है जिसके जश्न में उन्होंने अब सबसे बड़ा स्मार्टफोन बनाया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *