दिल्ली के इन बाजारों में बिकते हैं सस्ते कपड़े ,300 रुपए में जूते, 400 से 500 रुपए में खरीदें गर्म जैकेट

 (अजय पाल)Cheapest Shopping Places in Delhi : सर्दियो का मौसम शुरु हो गया है।ऐसे में गर्म कपड़ों की डिमांड बढ़ गयी है।एनसीआर में लोगों को सुबह व शाम गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है।एनसीआर में लोगों ने गर्म कपडों की खरीदारी शुरु कर दी है बता दे कि दिल्ली में कई मार्केट ऐसे भी है जहां बेहद सस्ते दामों में गर्म कपड़े मिल जाते है।मिली जानकारी के अनुसार यहां सिर्फ 100 रुपये से लेकर 400 रुपये में आप जूते भी खरीद सकते है।

Read also-मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में वोट डाला

जैकेट की कीमत सुनकर तो आप हैरान रह जाएंगे जैकेट आपको 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में अच्छी क्वालिटी की जैकेट मिल जाती है। वहीं गर्म कैप की बात करें तो यह 20 से 50 रुपए में मिल जाती है.आइये जानते हैं दिल्ली मे कौन से ऐसे मार्केट है.जहां 1000 से 1500 रुपए में पूरे परिवार के लिए कपड़ों की खरीदारी कर सकते है।1.चांदनी चौक- सस्ते कपड़ों के मार्केट की बात करें तब सबसे पहले मन में चांदनी चौक का नाम आता है।बता दें कि लाल किला के सामने वाली रोड को चांदनी चौक के नाम से जाना जाता है।गाजियाबाद से चांदनी चौक पर आने के लिए आपको शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन से आ सकते है।वहीं कश्मीरी गेट आईएसबीटी से यहां पहुंचने के लिए आप बस पकड़ सकते हैं।चांदनी चौक में से आप बेहद सस्ते लहगे.शेरवीनी, सूट ,बनारसी साडिय़ा,आर्टिफिशियल गहने,बच्चो के लिए कपड़े,बिजली का सामान, गर्म कपड़े बेहद सस्ते दामों में खरीद सकते है।देशभर में यह मार्केट चादनी चौक के नाम से मशहूर है।2. सरोजिनी नगर मार्केट –चांदनी चौक के बाद दिल्ली की सरोजिनी मार्केट में भी सस्ते में शॉपिंग कर सकते है। सरोजिनी मार्केट से आप महिलाओं व पुरुषों के लिए हर तरह के कपड़े खरीद सकते है।सरोजिनी  मार्केट में आप जूते चप्पल ,बनारसी सिल्क साड़ी, जैकेट वूलन क्लॉथ खरीद सकते है। यहाँ आपको जैकेट 200 से लेकर 400 रुपये तक में मिल जाती है। नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से आप 20 से 30 मिनट में सरोजिनी मार्केट में पहुंच सकते है।  3.लाजपत नगर मार्केट – बता दें कि चांदनी चौक और सरोजनी नगर मार्केट की तरह आप लाजपत नगर मार्केट भी शॉपिंग कर सकते है।लाजपत मार्केट में से आप सस्ते कपड़ों से लेकर आर्टिफिशियल ज्वेलरी तक खरीद सकते है।ऐसा बताया जाता है लाजपत नगर में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है.इसके पास में ही हजरत निजामुद्दीन की दरगाह भी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *