Rajasthan: राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई थाना इलाके में खेलते समय बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची को बचाने की कोशिश जारी है। जिला कलेक्टर देवेंद्र यादव ने मीडिया को बताया कि एसडीआरएफ की स्पेशल टीम, एनडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंच गई है। घटना बुधवार 18 सितंबर को हुई। प्रशासन ने बच्ची को बचाने के लिए तीन जेसीबी से आसपास के इलाके में खुदाई शुरू कर दी है। Rajasthan:
Read Also: ऋषभ पंत और के. एल. राहुल ने की वापसी, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
पुलिस सब इंस्पेक्टर भरत लाल ने बताया कि जोधपुरिया गांव में शाम को खेलते समय नीरू गुर्जर बोरवेल में गिर गई। बोरवेल की गहराई करीब 20 फीट है। उन्होंने बताया कि बच्ची को बचाने के लिए पुलिस और प्रशासन के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र यादव ने कहा कि हम लोग बच्ची को रेस्क्यू करने में बुधवार 18 सितंबर की शाम से ही लगे हुए थे। एसडीआरएफ की स्पेशल टीम आई और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। अब टीम द्वारा बच्ची को निकालने के प्रयास किए जा रहे है।
