सुरक्षा के ये नियम आधी रात में भी रख सकते है आपको महफूज

Accident in Delhi, सुरक्षा के ये नियम आधी रात में भी रख सकते है आपको महफूज....

पूरी दुनिया में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर मुद्दा बना हुआ है। खासकर भारत में हो रहे लगातार महिलाओं के खिलाफ अत्याचार उनकी सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर रहे हैं। हर दिन देश के किसी ना किसी कोने से महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों की खबरें देखने और सुनने को हमेशा मिलती रहती है। लेकिन रात में हमेशा सिर्फ महिलाओं को ही घर से निकलने में डर लगता है। अगर घर से बाहर निकलती है तो घर वाले काफी चिंतित रहते हैं। लेकिन अगर किसी हादसे के समय या दुर्घटना के दौरान अगर आपका दिमाग काम करना बंद कर देता है तो ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नही है। बल्कि समझदारी से काम लेने की जरूरत है। ऐसी सिचुएशन में आज हम आपको कुछ सेफ्टी टिप्स के बारे में बताएगे। जो कि आप इन टिप्स को फॉलो करके खुद को सेफ रख पाएंगे।

  • जब भी आप घर से बाहर निकले तो इस बात का जरूर याद रखें कि आपका फोन फुल चार्ज होना चाहिए साथ ही फोन चार्जर रखना भी न भूलें। ताकि फोन डिस्चार्ज होने पर दोबारा चार्ज किया जा सकें। इसके बाद अपने फोन में डायल नंबर में परिजन, दोस्त, पुलिस का नंबर रखें । ताकि क्राइम की आहट होने पर आप तुरंत परिजनों या पुलिस को कॉल कर सकें।
  • अगर आप नाइट शिफ्ट में जॉब करती हैं, तो कोशिश करें कि ऑफिस से घर जाने के लिए पर्सनल वाहन का इस्तेमाल न करें। क्योंकि अगर आपका वाहन रास्ते में खराब हो जाता है तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। तो ऐसे में बेहतर होगा कि ऑफिस से की गई कैब या खुद से बुक की गई कैब का इस्तेमाल करें।
  • अक्सर रात के समय कैब से जाना भी सेफ नही होता है तो ऐसे में याद रखें कि कैब का नंबर नोट कर लें। य नंबर की फोटो क्लिक करके अपने घरवालों को सेंड कर दें। और कैब में बैठने के तुरंत बाद अपने घरवालों को इसकी जानकारी दें। साथ ही अपनी करंट लोकेशन अपने घर वालों को शेयर कर दें। ताकि घरवालों को आपकी लोकेशन का पता चलता रहेगा। और आप भी सेफ महसूस करेंगे। साथ ही अगर आपको ऑटो या कैब में ज्यादा रात या काफी सुबह सफर कर रही हो तो रास्तों की जानकारी रखें। लेकिन अगर आपको रास्ता नहीं पता है तो इसकी जानकारी ड्राइवर को पता न लगने दें कि आपको रास्ता नहीं मालूम है।
  • तो ऐसे में आप गूगल मैप की मदद से रास्ते का पता कर सकती है। कोशिश करें कि आप सोए नहीं और रास्ते भर चौकन्ना रहें। अगर कैब ड्राइवर आपको शॉर्टकट रास्ता अपनाने की बात करें तो आप तुरंत मना कर दें। साथ ही आपको किसी अनहोनी का जरा भी अंदाजा हो, तो रास्ते में पड़ने वाली पुलिस चौकी या स्टेशन का ध्यान देना बिल्कुल भी ना भूलें। अगर आप अकेले जा रही हैं, तो भी शॉर्टकट ना अपनाकर भीड़भाड़ वाली जगह से ही जाएं।
  • साथ ही अगर आप रात के समय बस में सफर कर रही हैं, तो ऐसी बसों से दूर रहें, जिनमें कोई सवारियां न हों। बस में ज्यादातर महिलाएं दिखने पर भी सफर करें। अगर आप अपनी पर्सनल गाड़ी से रात में सफर कर रही है, तो अगर आपकी गाड़ी को कोई रोकने की कोशिश कर रहा है तो आप बाहर निकलने की कोशिश बिल्कुल भी ना करें। ऐसी कंडीशन में आप अपनी गाड़ी अन्दर से लॅाक कर लें। और तुरंत 100 नंबर डायल करके पुलिस को फोन मिलाएं। साथ ही अपनी गाड़ी का हॉर्न लगातार बजाते रहें। इससे बार बार हॉर्न बजने से आपके पास लोग आ जाएंगे।
  • अगर कोई आपकी गाड़ी का पीछा कर रहा है तो आप अपनी गाड़ी की स्पीड को बढ़ा लें और सुनसान जगह न ले जाकर भीड़भाड़ वाली जगह की ओर ले जाएं। साथ ही किसी अस्पताल , मॅाल, पुलिस चौकी जैसी पब्लिक प्लेस में ले जाकर आप उनसे मदद मांग सकती है। वहीं अगर आप रात में पैदल चल रही हैं, और कितनी भी परेशानी ही क्यों ना हो लेकिन किसी अनजान व्यक्ति से लिफ्ट या मदद ना मांगे।

Read also:- आबकारी नीति घोटाला: पांच अन्य आरोपियों को कोर्ट से अंतरिम ज़मानत मिली

  • अगर आपको लग रहा है कि आपका कोई पीछा कर रहा है तो रुके नही चलते ही रहे अगर घर या दुकान मिल जाएं तो वहीं रुक जाएं। और वहां के लोंगो को अपनी कंडीशन बताएं।
    साथ ही जब भी घर से बाहर निकलें तो अपने बैग में पेपर स्प्रे, सेफ्टी टॉर्च विथ इलेक्ट्रिक इफेक्ट, लिपस्टिक शेप्ड फ्लैशलाइट जैसे कुछ सेफ्टी डिवाइस अपने पास जरूर रखें। ताकि जरूरत पड़ने पर आप इन चीजों का यूज कर खुद को बचा सकें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *