बारिश ने किया मौसम सुहाना, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

Weather Update: Rain made the weather pleasant, know what will be the weather like today?, Weather in UP, Rain in up, yagi storm, UP weather 20 september, indication of rain stopping from , rain warning in up, alert for these districts of up, weather of up, flood in these districts of up, Noida , Weather Forecast, Noida rain, Noida heavy rain today,up weather alert, heavy rain uttar pradesh , UP rain Alert, Weather 18 september, up imd alert , uttar pradesh imd weather update , up weather , today's weather update , up monsoon, up heavy rain alert, lucknow mausam, #WeatherUpdate, #forecast, #rainorshine, #WeatherWatch, #climatechangeisreal, #weatherreport, #sunnydays, #stormyweather, #weather, #weatherforecast, #mausam, #WeatherAlert, #SeasonalStyle, #climate, #forecastfrenzy, #NatureNirvana, #WeatherWisdom, #atmospheric, #meteorologicalmarvels, #climatecraze, #rain, #rainydays, #IMD, #temperature

Mausam Ki Jankari: कुछ दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले एक से दो दिनों में मानसून का रुख बदलना शुरू हो जाएगा। अब यूपी में बारिश सिर्फ कुछ दिनों की मेहमान हो सकती है। पश्चिमी यूपी और राज्य के अन्य हिस्सों में बृहस्पतिवार 19 सितंबर को कुछ बूंदाबांदी हुई। उससे पहले प्रयागराज मंडल और बुंदेलखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया। बाढ़ और जलभराव ने लोगों को परेशान कर दिया। आज भी मौसम विभाग ने कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। Aaj Ka Mausam:

Read Also: Mobile Addiction: बच्चों को मोबाइल फोन की लत से दूर करने के लिए फालों करे ये टिप्श

बता दें, दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि ज्यादातर क्षेत्रों में अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश नहीं होगी। पिछले दो दिनों में बारिश से तापमान में भी कम हुई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लगातार बारिश ने संभल और मेरठ में कई हादसे को जन्म दिया है। दंपती संबल जिले के बहजोई में पशुशाला की दीवार गिरने से मर गई। मेरठ में भी घरों की छत गिरने से कई लोग घायल हुए।

Read Also: 21 से 23 सितंबर को तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर होंगे प्रधानमंत्री मोदी

मौसम विभाग ने कहा कि राज्य के कई स्थानों पर बारिश और गरज की संभावना है। तापमान अगले पांच दिनों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। पिछले 24 घंटों में, पूर्व उत्तर प्रदेश में मानसून सामान्य रहा, जबकि पश्चिम उत्तर प्रदेश में जोरदार रहा। मौसम विभाग ने कहा कि इस पूरे सप्ताह उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है। यागी चक्रवात के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में आने वाले दो-तीन दिनों में भारी बारिश हो सकती है, मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है। अगले पांच दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बहुत अधिक बदलाव नहीं होगी। बस्ती में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 35.0 डिग्री सेल्सियस तापमान था। पिछले 24 घंटों में अलीगढ़ में सबसे कम 20.8 डिग्री सेल्सियस का तापमान था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *