Jammu-Kashmir: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को जम्मू कश्मीर के मेंढर में रैली को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अमित शाह शुक्रवार रात जम्मू कश्मीर पहुंचे और तीन जिलों में पांच सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे। उनके रविवार को जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना के समर्थन में नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र में भी एक रैली आयोजित करने की संभावना है।
Read Also: दूध उत्पादन के मामले में भारत दुनिया में आया नंबर वन
बीजेपी प्रवक्ता तनविल इकबाल कुरैशी का कहना है कि ये हमारे लिए गर्व का पल है कि आज ही अमित शाह यहां आ रहे हैं। आज लोग गांव से, अपने इलाकों से ये कह रहे हैं चलो चलो मेंढर चलो। तो उनके यहां आने से एक पॉजिटिव मैसेज जाएगा और दूसरों को संदेश जाएगा कि हिन्दुस्तान के गृह मंत्री सीमा पर जाकर नागरिकों को संबोधित कर सकते हैं।
