पिता के साथ नहाने नदी पहुंचा बेटा… तेज रफ्तार में डूबने से हुई मौत

Uttarakhand: Son went to take bath with his father... died due to drowning in high speed, Child drowned in Kosi river, accident in Ramnagar, Nainital, death due to drowning in Ramnagar Kosi river, son who went with his father drowned in the river, CHILD DROWNED IN KOSI RIVER, News in Uttarakhand, Uttarakhand top headlines, Uttarakhand News, #CrimeStop, #CrimeNews, #uttarakhand, #UttarakhandNews, #Ramnagar, #nainital, #death, #policeman, #river, #kosiriver

Uttarakhand: उत्तराखंड में अपने पिता के साथ नहाते वक्त 12 साल का बच्चा कोसी नदी की तेज धारा में बह गया। बच्चे की पहचान धीरज बिष्ट के रूप में हुई है। धीरज के बह जाने की खबर मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। दो घंटे बाद गोताखोरों ने शव को ढूंढ निकाला।

Read Also: 10वां CPA भारत क्षेत्र सम्मेलन 23 और 24 सितंबर 2024 को संसद भवन में आयोजित किया जाएगा

रामनगर के तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि लगभग 3:50 बजे हमें सूचना मिली कि कुछ बच्चे बह गए हैं। इसलिए हमने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस और प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचे और कार्रवाई में जुट गए। धीरज बिष्ट भी बह गए लोगों में से एक थे। बाद में हमने शाम छह बजे के आसपास उसका शव बरामद किया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *