केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 24-25 सितंबर को अमित शाह नागपुर, नासिक, कोल्हापुर और छत्रपति संभाजीनगर में BJP पदाधिकारियों के साथ बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।
Read Also: लड़कों के लिए खुशखबरी: जितना ज्यादा पढ़ोगे उतनी कम उम्र की मिलेगी बीवी
आपको बता दें, केंद्रीय मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सियासी रणनीति बनाने के लिए BJP पदाधिकारियों संग बैठकों की अध्यक्षता को लेकर मंगलवार के दिन नागपुर और छत्रपति संभाजीनगर का दौरा करेंगे। नवंबर या दिसंबर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।
अमित शाह बुधवार को BJP बैठकों की अध्यक्षता करने के लिए नासिक और कोल्हापुर में रहेंगे। राज्य BJP प्रवक्ता चंदन गोस्वामी ने सोमवार को बताया कि वह मंगलवार दोपहर को नागपुर पहुंचेंगे और फिर विदर्भ की सभी 62 विधानसभा सीटों के पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे। बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले शामिल होंगे।
Read Also: नशे की बढ़ती लत लोगों के लिए बनी मुसीबत
पार्टी नेताओं के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शाम 6:15 बजे छत्रपति संभाजीनगर पहुंचेंगे और वहां दो बैठकों की अध्यक्षता करेंगे, जो देर शाम तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद वह बुधवार को नासिक और कोल्हापुर में BJP पदाधिकारियों के साथ चुनावी योजना को लेकर बैठक करेंगे।