बिहार के बगहा में भीषण अग्निकांड, 150 घर जलकर खाक, दो लोगों की मौत

Bihar News:

Bihar News: बिहार के बगहा में एक ही वक्त में दो अलग अलग जगहों पर आग लगने की घटनाओं से कोहराम मच गया। पहली घटना यूपी बिहार की सीमा पर ठकराहां थाना क्षेत्र के जगीरहा हरिजन बस्ती गांव की है तो दूसरी आग की घटना पटखौली के बखल मंझरिया गांव में मौजूद पुंज की है।आग लगने से सबसे ज्यादा तबाही गंडक दियारावर्ती ठाकराहा प्रखंड के जगीरहा हरिजन बस्ती गांव में हुई, जहां पर करीब डेढ़ सौ घर जलकर खाक हो गए। इस हादसे में कई लोगों के झुलसने की खबर है।

Read also-संजय सिंह क्यों बोलें दिल्ली सरकार एमसीडी स्कूलों के लिए नहीं ले सकती फैसले -जानें ?

वहीं गांव के मुखिया और एसडीएम ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है, मृतकों का नाम राजेंद्र राम और दीपक बताया जा रहा है। वहीं कई मवेशियों की भी जलकर मौत हो गई है। वहीं कई बच्चे भी लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है।सूचना के बाद पहुंचे दमकल कर्मचारी ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि तेज पछुवा हवा की वजह से किसी चिंगारी ने भयंकर आग का रूप ले लिया।अधिकारियों के मुताबिक नुकसान का आंकलन किया जा रहा है और पीड़ितों को सरकारी मदद दी जाएगी।तो उधर पटखौली के बखल मंझरिया गांव में मौजूद पुंज में आग लगने की वजह से भगदड़ के हालात देखने को मिले।

Read also-कर्नाटक सेक्स स्कैंडल मामले को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन – प्रज्वल रेवन्ना की गिरफ्तारी की मांग की

मुखिया चंद्र बाबू ने कहा कि लगभग 250 घर के आस-पास जल गए हैं, पांच-छह लोग इसमें घायल हैं मर गए हैं दो तीन लोग सुनने में आया है अब तक, आगे अभी फायरब्रिगेड लगा हुआ है काम कर रहा है। अब सरकार से निवेदन है कि सरकार से जो लाभ हो पाए, सुविधा दे, सुरक्षा दे।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *