Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मंगलवार को एक ट्रक और ऑटो रिक्शा की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक, सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
Read also-लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने माहेश्वरी सभा के नए सामाजिक-सांस्कृतिक केंद्र की आधारशिला रखी
दमोह के एसपी श्रुतिकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि ये हादसा मंगलवार दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच समन्ना गांव के पास हुआ।घायलों को सड़क पर बनाए गए स्पेशल कॉरिडोर के जरिए जबलपुर पहुंचाया गया।पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस कर्मी और गांव के लोग मदद के लिए तुरंत मौके पर पहुंचे।अधिकारी ने बताया कि मृतकों में से पांच लोग एक ही परिवार के थे और तीन नाबालिग थे।
Read also-World Bollywood Day: जानें कौन सी बॉलीवुड फिल्में ऑस्कर के लिए हुई नॉमिनेट
एसपी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर, नीरज सिंह लोधी नशे में था और बयान देने की हालत में नहीं था।हादसे पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों को हादसे के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।उन्होंने मृतकों के परिवरा वालों को दो-दो लाख रुपये और घायलों के इलाज के लिए 50,000 रुपये की आर्थिक मदद का भी ऐलान किया।