जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपना दमखम दिखा रहीं हैं। ऐसे में सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक बड़े पैमाने पर रैलियां कर अपने प्रत्याशियों को ज्यादा से ज्यादा वोटों से जिताने के लिए जनता से वोट की अपील कर आशीर्वाद मांग रहे हैं। इसी बीच डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा जब मैं CM था तब अच्छे दिन थे, अब तो बुरे दिन चल रहे हैं।
Read Also: अध्यात्म और आस्था का सजीव प्रतीक है खाटू श्याम दिल्ली धाम: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने रविवार को BJP पर टिप्पणी करते हुए कहा, कि जब वो मुख्यमंत्री थे, तब अच्छे दिन थे और केंद्र शासित प्रदेश पिछले कई सालों से बुरे दिन देख रहा है। सांबा में रैली के दौरान जनता को संबोधित करते हुए आजाद ने कहा, “मेरी बहन पूछ रही थी कि ‘अच्छे दिन कब आएंगे?’ तब उन्होंने कहा कि जब मैं सीएम था तब अच्छे दिन थे और अब वे चले गए हैं। पिछले कई सालों से हम बुरे दिन देख रहे हैं। भगवान से प्रार्थना है कि इससे बुरे दिन न आएं।”
Read Also: जम्मू कश्मीर: जसरोटा में जनसभा को संबोधित करते समय मंच पर लड़खड़ाए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
गौरतलब है, जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में मतदान के दौरान मतदाताओं की संख्या काफी अच्छी देखने को मिली थी। 18 सितंबर को पहले चरण में 61.38 प्रतिशत मतदान हुआ था और 26 सितंबर को दूसरे चरण में 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ था और अब अंतिम चरण का चुनाव प्रचार भी थम चुका है जिसका मतदान अब 1 अक्टूबर को होना है। इसके बाद 8 अक्टूबर को चुनाव परिणाम सामने आएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

