लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार को करनाल रोड स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर दिल्ली धाम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। मंदिर परिसर में संतजनों के सानिध्य में ओम बिरला ने नवनिर्मित श्रीमद भागवत धाम का उद्घाटन किया। ओम बिरला ने बाबा खाटू नरेश के दर्शन कर सभी के जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि खाटू श्याम जी प्रेम और भक्ति और श्रद्धा के प्रतीक हैं, उनकी महिमा असीम और अनन्त है। उनकी कृपा से ही समस्त भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। खाटू श्याम धाम केवल एक धार्मिक स्थल नहीं है, बल्कि यह अध्यात्म और आस्था का सजीव प्रतीक है। रींगस, राजस्थान की तरह ही खाटू श्याम दिल्ली धाम ने पूरे भारत में अपनी विशेष पहचान बनाई है।
Read Also: जम्मू कश्मीर: जसरोटा में जनसभा को संबोधित करते समय मंच पर लड़खड़ाए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
उन्होंने कहा कि यह धाम सर्व धर्म समभाव का जीवंत प्रमाण है। यहाँ के 36 धाम, जैन मंदिर, गुरुद्वारा, और भारत माता का मंदिर इस बात का प्रतीक हैं कि खाटू श्याम जी के चरणों में सभी धर्मों, जातियों और सम्प्रदायों के लोग समान रूप से स्थान पाते हैं। यहाँ प्रेम, शांति और एकता की अनूठी भावना का अनुभव होता है, जो हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रूप में प्रस्तुत करती है।
Read Also: बादशाहपुर में अमित शाह बोले- BJP ने हरियाणा को कांग्रेस के दामाद और डीलरों वाले दौर से बाहर निकाला
एक वर्ष तक होगी अखंड श्रीमद् भागवत कथा-
खाटू धाम के श्रीमद भागवद भवन में अगले एक वर्ष तक अखंड श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। यह साल के 365 दिन, 24 घंटे तक अनवरत चलता रहेगा। भागवत कथा का आयोजन गीर गौमाता के गोबर से निर्मिति 35 फीट गहरे व्यास पीठ पर होगा। विधिवत पूजा पाठ के साथ कथा की शुरूआत हुई। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि खाटू श्याम जी को भक्तगण “हारे का सहारा” कहकर पुकारते हैं, क्योंकि जो भी अपने जीवन में हार का सामना करता है, वह बाबा श्याम के चरणों में आकर विजय प्राप्त करता है। उनकी कृपा से वह सभी संकटों से उबर जाता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter