Ahmedabad News:गुजरात के अहमदाबाद में बड़ी पहल की गई है। शहर में निर्भया सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत इमरजेंसी कॉल बॉक्स सिस्टम लगाए गए हैं। इन बॉक्स को पुलिस ने खासकर महिलाओं की सुरक्षा और तुरंत मदद के लिए शहर की खास जगहों पर लगाया है।मान लीजिए कि राह चलते आप किसी मुश्किल से घिर जाएं और आपको मदद की जरूरत है और इसके लिए आपको सिर्फ एक बटन ही दबाना हो।
Read also-लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया महाराष्ट्र सरकार के हर घर दुर्गा अभियान का शुभारम्भ
मुश्किल में घिरने पर अगर कोई कॉल बॉक्स में लगे बटन को दबाता है तो पुलिस कंट्रोल रूम और सबसे नजदीकी पीसीआर वैन में एक वीडियो कॉल चली जाएगी और शख्स पुलिस कंट्रोल रूम से कनेक्ट हो जाएगा। इसके बाद अपनी समस्या बताने पर पुलिस तुरंत मदद के लिए पहुंच जाएगी।शहर में 205 इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए गए हैं। इनमें से 167 बॉक्स काम भी कर रहे हैं जो गुजरात यूनिवर्सिटी, सिंधु भवन रोड और सैटेलाइट जैसे खास इलाकों को कवर करते हैं।महिलाओं की सुरक्षा पर फोकस करते हुए, इमरजेंसी कॉल बॉक्स सीनियर सिटिजन और बच्चों समेत सभी को सुरक्षित महसूस कराते हैं।
Read also- हरियाणा में राहुल गांधी-प्रियंका गांधी ने किया विजय संकल्प यात्रा का आगाज
कम वक्त में ही लोगों से जुड़कर ये इमरजेंसी कॉल बॉक्स लोगों के लिए लाइफलाइन बन गए हैं। मदद के लिए हर दिन औसतन 30 कॉल पुलिस को मिल रही हैं।ये सिर्फ एक बॉक्स ही नहीं बल्कि सीधे तौर पर लोगों की सुरक्षा की गारंटी है।हर नए इमरजेंसी कॉल बॉक्स के लगने के साथ ही अहमदाबाद शहर ज्यादा सुरक्षित होता जाता है। ये समाज को सुरक्षित रखने और मजबूत बनाने के सरकार के नजरिए की सच्ची मिसाल है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter