Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में शनिवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को पोलिंग पार्टी अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो गईं हैं हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है।वोटिंग के लिए बनाए गए 20,629 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।
Read also-Apple Store India: भारत में जल्द ही खुलेंगे एप्पल के 4 नए स्टोर, स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार
पांच अक्टूबर को होगा मतदान- हरियाणा में शनिवार को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।इसी क्रम में नूंह से पोलिंग पार्टी चुनाव से पहले शुक्रवार को अपने-अपने पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना हो गईं।हरियाणा में पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान गुरुवार शाम को समाप्त हो गया।बीजेपी सत्ता विरोधी लहर को मात देकर लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीद कर रही है, जबकि कांग्रेस एक दशक के अंतराल के बाद वापसी की उम्मीद कर रही है।
हरियाणा में दो करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं जो वोट डाल सकते हैं।मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा की सभी 90 सीटों पर पांच अक्टूबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी।अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के लिए कुल 20,629 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।
Read also-पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन खत्म कर दोबारा काम पर लौट सकते हैं जूनियर डॉक्टर
नूंह जिले में मतदाता ने दी ये प्रतिक्रिया- हरियाणा में नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट पर पांच अक्टूबर को वोटिंग से पहले ही वोटरों ने ये तय कर लिया है कि वो इस बार किस उम्मीदवार को वोट देंगे।लोगों ने बीजेपी पर इलाके की अनदेखी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वो मौजूदा विधायक मम्मन खान को ही वोट देंगे।कांग्रेस पार्टी ने मम्मन खान पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए उन्हें फिरोजपुर झिरका सीट से टिकट दिया है।
महंगाई बना चुनावी में मुद्दा- वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वो बीजेपी उम्मीदवार नसीम अहमद को वोट देंगे। उनका कहना है कि फिरोजपुर झिरका में बीजेपी जीत दर्ज करेगी, चाहे वो किसी भी दल के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही हो।इलाके के लोग बताते है कि पिछले साल नूंह में हुए सांप्रदायिक दंगे यहां चुनावी मुद्दा नहीं है बल्कि विधानसभा चुनाव में लोगों से जुड़े मुद्दे हावी हैं।उधर, कुछ वोटर ऐसी सरकार की मांग कर रहे हैं, जो महंगाई पर लगाम लगा सके।90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter