खराब नींद से बढ़ रहे सुसाइड अटेम्प्ट के मामले, स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा !

Child Suicide Cause: Cases of suicide attempts increase due to poor sleep, study made a big revelation! Health, sleep, suicide, Sleep Problems in Children, Suicidal Tendencies in Children, Mental Health and Sleep, Child Health and Sleep, child care tips, sleep problems in children, causes of child suicide, child care tips, children's health and Sleep, disadvantages of lack of sleep in children, #health, #healthylifestyle, #sucide, #sleep, #sleepwell, #sleeptime, #SleepComfort, #SleepCycle, #children, #parents, #childcare

Child Suicide Cause: अगर आपका बच्चा रात भर परेशान रहता है, इधर से उधर करवटें बदलता रहता है। बार बार उसकी नींद खुलती रहती है या यूं कहें की वो रात भर ठीक से सो नहीं पाता तो आपको सावधान होने की जरूरत है, नहीं तो आप अपने बच्चे को खो भी सकते हैं। ये चौंकाने वाली खबर जरुर है लेकिन आपके बच्चे में हो रही इन दिक्कतों को नजरअंदाज करना आपको भारी भी पड़ सकता है। क्योंकि इससे आपके बच्चे में सुसाइड करने के विचार डेवलप हो सकते हैं और कुछ सालों में सुसाइड अटेम्प्ट का रिस्क भी हो सकता है, ऐसा रिसर्च में दावा किया है।

Read Also: 90 सीटों पर हो रहा मतदान, जुलाना में वोटिंग के दौरान हुआ हंगामा

दरअसल, नींद पर किए गए एक रिसर्च के मुताबिक युवाओं में नींद की कमी के कारण सुसाइड के विचार आते है और सुसाइड अटैम्प्ट का रिस्क 2.7 गुना बढ़ रहा है। 10 से 14 साल के उम्र में नींद न आने की समस्या सबसे ज्यादा देखी जा रही है और इसकी वजह से देश के युवाओं का सुसाइड करने का मामला भी लगातार बढ़ रहा है। ये रिसर्च लगभग 8800 बच्चों पर किया गया। बच्चों में रात में बिस्तर से गिरना, बार बार नींद खुलना, सोने के दौरान ज्यादा पसीना आना, बुरे सपने आना, नींद में सांस का फूलना या सोते समय अजीब व्यवहार करने की समस्या ज्यादा देखी गई। बच्चों में सुसाइड के विचार को बढ़ावा देने में चिंता, डिप्रेशन, एंजाइटी, फैमली प्रॉबलम जैसे फैक्टर देखने को मिले।

Read Also: हैदराबाद में दुर्गा पूजा के लिए बनाई गई 65 फीट ऊंची इको-फ्रेंडली प्रतिमा

लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे में ऐसी दिक्कतें न आएं तो उसके लिए आपको बच्चे का खास ख्याल रखना चाहिए। सोने से पहले उसे ब्रश कराना चाहिए, आरामदायक कपड़े पहनाने चाहिए। सोने के समय बिस्तर को साफ-सुथरा रखना चाहिए, आरामदायक गड्डे का इस्तेमाल करना चाहिए। बच्चों से बाते करना चाहिए उनके मन की बाते जानने का प्रयास करना चाहिए। उनके पसंद की कहानी सुनानी चाहिए और सबसे जरुरी है अपने बच्चे को खुश रखने की कोशिश करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *