Haryana Assembly Elections: हरियाणा के झज्जर में 60 साल की दिव्यांग महिला कमलेश वोटिंग सेंटर पर पहली मतदाता बनीं। कमलेश ने बूथ नंबर 79 पर वोट डाला।कमलेश ने पीटीआई वीडियो से कहा, “मैं यहां अपना वोट डालने आई हूं। ये बहुत जरूरी है। मैं युवाओं से अपील करती हूं कि वे जल्दी आएं और अपना वोट डालें।”हरियाणा में शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है।
Read Also: पूर्व क्रिकेटर और एक्टर सलिल अंकोला की मां की मौत, पुणे के घर में मिला शव
प्रदेश की 90 सीटों पर 2.03 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।2.03 करोड़ मतदाताओं में से 1.07 करोड़ से ज्यादा मतदाता पुरुष हैं, जबकि 95 लाख से ज्यादा मतदाता महिलाएं हैं और 467 थर्ड जेंडर हैं। यहां 5.24 लाख युवा वोटर हैं, जिनकी आयु 18 से 19 वर्ष के बीच है।राज्य में कुल 1.49 लाख दिव्यांग मतदाता हैं, जिनमें से 93.5 हजार पुरुष, 55.5 हजार महिलाएं और छह थर्ड जेंडर हैं।
Read Also: पूर्व क्रिकेटर और एक्टर सलिल अंकोला की मां की मौत, पुणे के घर में मिला शव
हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू हुई और सुबह 11 बजे तक 22.7 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल रहे।सीएम सैनी, कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा, विनेश फोगाट और जेजेपी के दुष्यंत चौटाला चुनाव मैदान में हैं।कुल 1,027 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक सुबह नौ बजे तक कुल 9.53 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।पलवल में 27.94 पर्सेंट, यमुनानगर में 25.56 पर्सेंट मतदान हुआ। अंबाला में 5, जबकि गुरुग्राम और पंचकूला में ये 17.05 फीसदी और 13.46 फीसदी रही।मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा। वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।