Junior Doctor Protest : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में अनशन पर बैठे डॉक्टरों में से एक की हालत बिगड़ने के बाद उसे गुरुवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीनियर डॉक्टर ने ये जानकारी दी।डॉक्टर की पहचान अनिकेत महतो के रूप में हुई है।डॉक्टर सुवर्ण गोस्वामी ने कहा, ‘‘अनिकेत महतो की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें आरजी कर अस्पताल ले जाया गया और आईसीयू में भर्ती किया जाएगा।”
Read Also: दिल्ली पुलिस ने स्नैक्स के पैकेट्स में जब्त की 2,080 करोड़ रुपये की कीमत की 208 किलोग्राम कोकीन
डॉक्टर ने कही ये बात- महतो और कुछ लोग पिछले दो महीनों से पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।महतो के साथ मौजूद दूसरे आंदोलनकारी डॉक्टर ने कहा, ‘‘उनकी नब्ज सामान्य से कम दर पर चल रही है ।’’
मरीजों हो रही परेशानी- पश्चिम बंगाल के अस्पतालों में डॉक्टरों के सामूहिक इस्तीफे देने के बाद भी मरीजों के इलाज में कोई दिक्कत नहीं हो रही है।कोलकाता के सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल (एसएसकेएम) अस्पताल के मरीजों ने गुरुवार को कहा कि जूनियर डॉक्टर उन डॉक्टरों की जगह ले रहे हैं, जो इस्तीफा दे चुके हैं।
परिजनों ने दिया बड़ा बयान- एसएसकेएम अस्पताल और एनआरएस अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों ने जूनियर डॉक्टरों की भूख हड़ताल के प्रति एकजुटता दिखाने और राज्य सरकार पर दबाव बनाने के लिए पद से इस्तीफा दे दिया था।एक मरीज के रिश्तेदार ने कहा, “कोई दिक्कत नहीं हो रहा है। मैं अपने पेशेंट को आज ही यहां लेकर आया हूं। उनके सब्सीट्यूट जूनियर डॉक्टर हैं यहां पे और सीनियर डॉक्टर का सपोर्ट है यहां पे। इसलिए कोई दिक्कत नहीं हो रही है। आज ही पेशेंट का एडमिशन हो गया है। अभी तक तो कोई दिक्कत नहीं हो रही है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter