Air India News: टाटा ग्रुप की विमानन कंपनी एअर इंडिया ने यूरोप की विमान मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी एयरबस को 85 विमानों का ऑर्डर दिया है।इनमें 55 ए320नियो, 20 ए321नियो, पांच ए350-900 और पांच ए350-1000 विमान शामिल हैं। विमानन उद्योग के सूत्रों ने गुरुवार को ये जानकारी दी।सूत्रों ने बताया कि 85 हवाई जहाजों में से 75 नैरो-बॉडी A320 सीरीज के विमान और 10 वाइड-बॉडी A350 विमान हैं।
Read also-Kolkata Doctor Case: अनशन पर बैठे जूनियर डॉक्टर की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
667 विमानों के मिले ऑर्डर – एअर इंडिया और एयरबस की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है।बुधवार को अपडेट में एयरबस ने कहा कि उसे इस साल सितंबर तक 667 विमानों के ऑर्डर मिले हैं।इनमें पांच सितंबर को 85 विमानों, 20 ए320 नियो, 55 ए321 नियो, 5 ए350-900 और 5 ए350-1000 का ऑर्डर मिला था।एयरलाइन के नाम का खुलासा नहीं किया गया।
Read also-कार मैकेनिक बना करोड़पति, 25 करोड़ रुपये की जीती बंपर लौटरी
एअर इंडिया ने जारी किया बयान- सूत्रों के मुताबिक ये ऑर्डर एअर इंडिया का था।फरवरी 2023 में एअर इंडिया ने एयरबस और बोइंग को 470 विमानों का ऑर्डर दिया।एयरलाइन ने ऐलान किया कि वे एयरबस से 250 विमान, 210 ए320 नियो परिवार से और 40 ए350 विमान खरीदेगी।सूत्रों ने बताया कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया ने 85 और विमानों का ऑर्डर देकर इस विकल्प का इस्तेमाल किया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter