Cricket: सीएबीआई यानी क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया ने पाकिस्तान में नवंबर-दिसंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले नेशनल कैंप के लिये 26 संभावित खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है। हालांकि खेल मंत्रालय और भारत सरकार से एनओसी यानी अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने पर ही भारतीय टीम पाकिस्तान में ये टूर्नामेंट खेलेगी।
Read Also: हड़ताल का पहला सप्ताह पूरा… 2 और डॉक्टर हुए आमरण अनशन में शामिल
संभावित खिलाड़ी : अजय कुमार रेड्डी, देबराज बहेड़ा, जी एस अराकेरी, महाराजा शिवसुब्रमण्यन, नरेशभाई तुम्डा, नीलेश यादव, संजय कुमार शाह, शौकत अली, प्रवीण कुमार शर्मा, जिबिन प्रकाश , वेंकटेश्वरा राव डुन्ना, पंकज भुइ, लोकेश, रामबीर सिंह, नकुल बडनायक, इरफान दीवान, सोनू सिंह रावत, दुर्गा राव टोम्पाकी, सुनील रमेश, सुखराम मांझी, रवि अमिति, डी गोपू, दिनेशभाई राठवा, घेवर रेबाडी, गंभीर सिंह चौहान, निखिल बाथुला।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter