Delhi: पीएम मोदी ने पीएम गतिशक्ति के लॉन्च की तीसरी वर्षगांठ पर भारत मंडपम में मौजूद पीएम गतिशक्ति अनुभूति केंद्र का औचक निरीक्षण किया। अनुभूति केंद्र पीएम गतिशक्ति की प्रमुख विशेषताओं, उपलब्धियों और मील के पत्थर को प्रदर्शित करता है। पीएम मोदी ने पीएम गतिशक्ति की वजह से देश भर में परियोजनाओं की योजना और कार्यान्वयन में हुई प्रगति की सराहना की। उन्होंने सभी सेक्टरों में इसे अपनाने की सराहना की, जिससे विकसित भारत के दृष्टिकोण को पूरा करने में तेजी मिल रही है।
Read Also: गुरुग्राम में शख्स पर दिनदहाड़े फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात
नेशनल मास्टर प्लान का यूज करते हुए, संबंधित मंत्रालयों, विभागों की तरफ से अर्थव्यवस्था के प्रमुख सेक्टरों में जैसे कोयला, इस्पात, उर्वरक, पोर्ट, खाद्य और सार्वजनिक वितरण जैसे फर्स्ट और लास्ट माइल कनेक्टिविटी मुद्दों से संबंधित 156 इंफ्रास्ट्रक्चर गेप्स की भी पहचान की गई है। 81 एनपीजी बैठकों के साथ, 15.48 लाख करोड़ रुपये की 213 प्रोजेक्टों का वैल्यूएशन किया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter