Air India Bomb Threat: मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एअर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अफरा-तफरी मच गई। इस वजह से विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया।अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और जांच जारी है। उन्होंने बताया कि विमान फिलहाल नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर है। यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए प्रोटोकॉल फॉलो किया जा रहा है।
Read also-मोगा के संवेदनशील ईलाकों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, 15 अक्टूबर को मतदान
दिल्ली पुलिस ने दी ये जानकारी- जैसे ही ये खबर यात्रियों को पता लगे हड़कंप मच गया। इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से भी बयान जारी किया गया। पुलिस के अनुसार एयर इंडिया के फिलहाल विमान को सुरक्षा कारणों से दिल्ली में डायवर्ट कर दिया गया।विमान आईजीआई एयरपोर्ट पर है और यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।
Read also-आरके पुरम, नई दिल्ली स्थित ब्रह्माकुमारी केंद्र में हुआ आध्यात्मिक कल्याण और चिरस्थायी प्रसन्नता पर कार्यक्रम
पहले भी मिल चुकी है धमकी – आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब एयर इंडिया को बम से मारने की धमकी मिली है इससे पहले भी अगस्त माह में एयर इंडिया के एक विमान में बम होने की धमकी मिली थी विमान के शौचालय में एक टिशू पेपर पर उड़ान में बम है’ संदेश लिखा मिला था। तब विमान में 135 यात्री सवार थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter