नई दिल्ली (दिवांशु मल्होत्रा की रिपोर्ट)– देश की राजधानी दिल्ली में ठक-ठक गैंग का आतंक लगातार जारी है। हर रोज़ ठक ठक गैंग में सदस्य दिल्ली में दर्जनों वारदातों को अंजाम देते हैं और पुलिस की नाक के नीचे से फरार हो जाते हैं। इसी बीच दिल्ली पुलिस की साउथ जिले के स्पेशल स्टाफ ने ठक ठक गैंग के चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है।
बता दें कि गिरफ्तार होने वाले आरोपी बेहद शातिराना तरीके से लोगों की गाड़ियों से लाखों रुपए के कीमती सामान लेकर फरार हो जाते थे। ये वारदात करते वक्त एक ऑटो का भी इस्तेमाल करते थे। दरअसल साउथ जिले के स्पेशल स्टाफ को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक ऑटो में बीआरटी रोड के पास आने वाले हैं। जिसके बाद स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर गिरीश कुमार ने अपनी टीम के साथ बीआरटी रोड अपोजिट मदनगीर गाँव के पास ट्रैप लगाया और एक ऑटो को इंटरसेप्ट किया, लेकिन वो रुकने की बजाए भागने लगा।
पुलिस की मुस्तैदी के कारण ऑटो को पकड़ लिया गया और जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसमें तीन चोरी के लैपटॉप करीब आधा दर्जन चोरी के मोबाइल,चोरी के पर्स और कुछ दस्तावेज बरामद हुए। पुलिस ने ऑटो ड्राइवर, एक नाबालिग समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
Also Read- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले ‘आन्ना गैंग’ के 3 आरोपी गिरफ्तार
कैसे ठगी करते थे ये लुटेरे ?
गिरफ्तार हुए लुटेरों ने अपनी पूछताछ में खुलासा किया वो ऑटो के ज़रिए साउथ दिल्ली इलाके में घूमते है और दो मोडस ऑपरेंडी के तहत लूटपाट करते हैं। पहला – अगर कही गाड़ी खड़ी देखते हैं और अगर उसमे कोई कीमती सामान रखा होता है तो गाड़ी का शीशा तोड़कर समान चुराकर फरार हो जाते हैं…और दूसरा- सड़क पर चलती गाड़ी के ड्राइवर का ध्यान भटकाकर उसको गाड़ी से उतारते हैं और उनका दूसरा साथी मौका देख गाड़ी में रखा सामान लेकर फरार हो जाता है।
बरहाल पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक ऑटो ड्राइवर है एक नाबालिक है और दो ठक ठक गैंग के लुटेरे हैं… इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस कई मामले सुलझाने का दावा कर रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
