Solar Maximum News : सूर्य पृथ्वी को प्रकाश देता है।सूर्य के प्रकाश के कारण पृथ्वी पर अनेक कार्यों का संचालन होता है।हाल में अमेरिकी अंतरित्र कंपनी नासा ने सूर्य को लेकर चौकाने वाला दावा किया नासा ने बताया कि सूर्य 11 साल के सबसे भयानक दौर में पहुंच गया है नासा ने कंफर्म कर दिया है कि सूर्य अपने 11 सालों के सौर चक्र के चरम पर पहुंच गया है। इस दौर को ‘सौर अधिकतम’ या ‘सोलर मैक्सिमम’कहा जाता है।
Read also-Mumbai: महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मी तेज, सीट शेयरिंग को लेकर संजय राउत ने कही ये बात
NASA ने किया खुलासा- अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों ने हाल में शोध करके ये खुलासा किया की सूर्य अपने अधिकतम तक पहुंच गया है। वैज्ञानिकों के अनुसार सौर अधिकतम या Solar maximum 11 सालों के सौर चक्र का वह समय माना गया है। जब सूर्य में गतिविधियां बहुत तेज हो जाती है और सौर चक्र के चरम पर, सूर्य का चुंबकीय क्षेत्र पलट जाता है। मंगलवार ने नासा ने इस बात का खुलासा किया ।
Read also-बाल विवाह रोकथाम कानून को ‘पर्सनल लॉ’ प्रभावित नहीं कर सकते, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी
सूर्य में दिखेगा ये बदलाव –अमेरिकी अतरिक्ष ऐजेशी NASA के स्पेस वेदर प्रोग्राम के डायरेक्टर जेमी फेवर्स ने कहा, ‘सोलर मैक्सिमम के दौरान सनस्पॉट (सूर्य की सतह पर नजर आने वाले धब्बे) की संख्या बढ़ जाती है, यानी सौर गतिविधि बहुत तेज हो जाती है।सूर्य में होने वाली ये गतिविधियां सबसे नजदीकी तारे के बारे में जानने का मौका देती है । इसका असर पृथ्वी और पूरे सौरमंडल पर पड़ता है।