Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा के एक गांव में मंगलवार 14 जनवरी को कुआं बनाने का काम कर रहे तीन मजदूर इसमें दब गए। अचानक कुआं ढह जाने से ये हादसा हुआ, जिसमें एक महिला समेत तीन मजदूर मलबे में फंस गए। Madhya Pradesh
Read Also: ठंड में ही क्यों बढ़ता है वायरस का खतरा? जानें लक्षण, कारण और बचाव
ये घटना देर शाम खुनाझिर खुर्द गांव में हुई। जानकारी मिलने के बाद, राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। उन्होंने अर्थमूविंग मशीनों का इस्तेमाल करके बचाव अभियान शुरू कर दिया है।
Read Also: संभल प्रशासन ने 47 साल बाद 3 परिवारों को दिलाया भूमि का कब्जा वापस, 1978 से चल रही थी कार्रवाई
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि यहां खुनाझिर खुर्द में एक किसान का कुआं था, उसमें बाहर के मजदूर उन्होंने काम करने के लिए बुलाए हुए थे। गहरीकरण जब कर रहे थे उसी बीच में ऊपर जो कुआं उसमें फिसल गया, फिसलने के कारण जो मलवा गिरा था उसमें तीन मजदूर नीचे दब गए थे, अभी भी वो मजदूर दबे हुए हैं। एसडीआरएफ की टीम और बाकी रेस्क्यू टीम काम कर रही है। तीनों के चेहरे मलबे के ऊपर हैं, बाकी मलबा हटाने का काम किया जा रहा है जिससे उनको सुरक्षित निकाला जा सके। उनको ज्यादा कोई नुकसान ना हो, अभी तक ये स्थिति है कि तीनों की जान सुरक्षित है और तीनों लगभग बहुत जल्दी ही बाहर निकाले जाएं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter