Political News: हरियाणा कांग्रेस विधायक दल का नेता हाई कमान चुनेगा। भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक बार फिर नेता विपक्ष बन सकते है। कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने विधायकों के साथ चर्चा के बाद आलाकमान को नाम सौपने का एलान किया है। चंडीगढ़ में पर्यवेक्षकों ने सभी विधायकों से अलग-अलग भी उनकी राय जानी है। हर विधायक से तीन-तीन नाम मांगे गए थे ,हुड्डा समर्थक विधायकों ने तीनों नाम हुड्डा के ही दिए है। 37 में से 33 विधायकों ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम का प्रस्ताव दिया है।जबकि शैलजा समर्थक विधायकों ने चंद्रमोहन बिश्नोई का नाम दिया है।
Read Also: CM सैनी ने की पार्टी नेताओं से मुलाकात, विभागों के बंटवारे पर हो रही चर्चा
पार्टी पर्यवेक्षकों ने शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कई घंटे की बैठक की।बैठक के बाद सीनियर ऑब्जर्वर अजय माकन ने बताया कि हाईकमान को विधायकों की राय से अवगत करवा दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक विधायक दल के नेता के नाम को लेकर राय लेने चंडीगढ़ पहुंचे सीनियर पर्यवेक्षक अशोक गहलोत, अजय माकन, प्रताप सिंह बाजपा और टीएस सिंहदेव के सामने 37 में से 33 विधायकों ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम का प्रस्ताव दिया है।
Read Also: आरजी कर रेप-मर्डर केस में न्याय की मांग को लेकर डॉक्टरों ने निकाला मार्च
चंडीगढ़ में हुई बैठक के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधायक दल के नेता के लिए कांग्रेस हाईकमान द्वारा फैसला लिए जाने का प्रस्ताव रखा था, जिसका अनुमोदन प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने भी किया। इसके बाद कांग्रेस विधायक दल की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस विधायक दल और विपक्ष का नेता बनाने का फैसला कांग्रेस हाईकमान पर छोड़ दिया गया है। कांग्रेस पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस हाईकमान अगले हफ्ते तक कांग्रेस विधायक दल के नेता का नाम घोषित कर सकता है।
