Test Match Series: गौतम गंभीर ने दिया हिंट, क्या केएल राहुल पुणे टेस्ट मैच से होंगे बाहर ?

Test Match Series

Test Match Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें 36 साल बाद न्यूजीलैंड ने भारत की भूमि पर जीत दर्ज की थी। इस मैच में टीम इंडिया को करारी हार झेलनी पड़ी।  इस पर अब भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का बयान सामने आया है। खिलाड़ियों को सराहा होते हुए उन्होंने जीत की उम्मीद की बात कही।

Read Also: केंद्र सरकार को बड़ा झटका, औद्योगिक एल्कोहल के उत्पादन पर राज्यों के पक्ष में आया फैसला

उन्होंने कहा कि भारत भले ही बेंगलुरू टेस्ट हार गया, लेकिन जिस भावना के साथ टीम ने खेल खेला वो सराहनीय है। महत्वपूर्ण बात ये थी कि पहली पारी में 46 रन पर आउट होने के बाद भी हम टेस्ट मैच (Test Match Series) जीतने की उम्मीद कर रहे हैं। मैने कहा था कि हमारा पहला विकल्प जीतना होगा और दूसरा विकल्प ड्रॉ होगा। मुझे नहीं लगता कि ऐसी कई टीमें होंगी जो पहली पारी में 46 रन पर आउट होने के बाद मैच जीतने की सोचती होंगी। साथ ही गौतम गंभीर ने यह भी कहा कि टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग-11 चुनना हमेशा कठिन होता है। इसमें कॉम्पिटिशन होना अच्छी बात है।

Read Also: Wayanad Lok Sabha By-Election: BJP उम्मीदवार नव्या हरिदास बोलीं- मेरे पास प्रियंका गांधी से ज्यादा अनुभव


राहुल बेंगलुरू टेस्ट (Test Match Series) की दो पारियों में महज 12 रन ही बना सके थे। वे पहली पारी में 0 पर आउट हो गए थे और भारतीय टीम मैच 8 विकेट से हार गई थी। इसके बाद सोशल मीडिया में केएल राहुल की आलोचनाएं हो रही थीं। के. एल राहुल का बचाव करते हुए गंभीर ने कहा है कि सोशल मीडिया से टीम की प्लेइंग-11 डिसाइड नहीं होती है। इसलिए ये महत्वपूर्ण नहीं है कि सोशल मीडिया के एक्सपर्ट क्या सोचते हैं। अहम ये है कि मैनेजमेंट क्या सोचता है। हेड कोच ने ये भी कहा कि मैनेजमेंट के.एल. राहुल को बैक करेगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *