Pollution से सरकार परेशान, FIR के बाद भी पराली जलाना नहीं छोड़ रहे किसान

Haryana News: Despite FIR registered in Jind, Haryana, farmers will continue burning stubble, Government troubled by pollution, farmers not stopping burning stubble even after FIR, Jind News, Jind News Today, Jind News in Hindi, Jind News, Two agriculture supervisors suspended for not stopping stubble burning cases, #jind, #HaryanaNews, #haryana, #agriculture, #farmer, #HaryanaGovernment, #stubble, #SupremeCourt

Haryana News: हरियाणा के जींद में कई किसानों ने कहा कि उनके खिलाफ FIR दर्ज होने के बावजूद वे पराली जलाना जारी रखेंगे क्योंकि उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। एक किसान ने कहा, सरकार एफआईआर दर्ज कराती रहेगी। हम अपना काम करेंगे। हमारे पास पराली जलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इसे कोई नहीं खरीदता। सरकार इसे खरीद ले तो हम नहीं जलाएंगे।

Read Also: प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट पर दाखिल किया नामांकन, सोनिया और राहुल के साथ खड़गे भी रहे मौजूद

किसानों का कहना है कि सरकार से कहा कि जब तक पराली जलाने की समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकल जाता तब तक एफआईआर दर्ज करते रहें। हरियाणा के कृषि और किसान कल्याण विभाग ने अपने-अपने इलाकों में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाने में कथित नाकामी पर 24 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

Read Also: Haryana: पराली जलाने से हवा हुई और जहरीली, अस्पतालों में बढ़े दमा के मरीज

इस मामले में 20 अक्टूबर को आदेश जारी किया गया था। जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है, उनमें नौ जिलों- जींद, पानीपत, हिसार, कैथल, करनाल, फतेहाबाद, कुरूक्षेत्र, सोनीपत और अंबाला के कृषि निरीक्षक, पर्यवेक्षक और कृषि विकास अधिकारी शामिल हैं। मंगलवार 22 अक्टूबर को जब पत्रकारों ने हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा से 24 अधिकारियों को सस्पेंड करने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा, कारण ये है कि पराली नहीं जलाई जाए। कुछ किसानों ने मजबूरी में ही सही, लेकिन गलत फैसला लिया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *