दिल्ली के विकासपुरी इलाके में पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हुए कथित हमले को लेकर देश की राजधानी में सियासी पारा हाई हो गया है। AAP नेता जहां इस हमले को लेकर BJP पर हमलावर है, वहीं BJP नेता इन आरोपों को नकारते हुए AAP पर पलटवार कर रहे हैं।
Read Also: ओडिशा: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ ने बालासोर के पंचलिंगेश्वर मंदिर को दिया झरने का स्वरूप
आपको बता दें, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने पूर्व CM एवं AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हुए कथित हमले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि “आज जिस आदमी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया वह BJP का गुंडा है।”
आप नेता दिलीप पाण्डेय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि “BJP की कायराना हरकत फिर सामने आयी, विकासपुरी की आज की पदयात्रा के दौरान @ArvindKejriwal जी पर अपने गुंडों से हमला करवा कर BJP हमें डरा नहीं सकती! लड़ेंगे, जीतेंगे #ShameOnBJP ”
इससे इतर BJP नेता एवं दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहना है कि “आम आदमी पार्टी की सरकार हर दिन नए नाटक कर जनता में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है। घटती लोकप्रियता और असफल नीतियों के कारण AAP के नेता अब विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं। आज केजरीवाल पर हुआ तथाकथित हमला भी एक सुनियोजित साजिश है, जो सिर्फ़ जनता की सहानुभूति बटोरने के लिए किया जा रहा है। सत्ता में रहते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनता की उम्मीदों को दरकिनार किया, लेकिन अब चुनाव नज़दीक आते ही सहानुभूति पाने के लिए नाटक और झूठे हथकंडे अपना रहे हैं। दिल्ली की जागरूक जनता अब इन चालों से भ्रमित होने वाली नहीं है।”
Read Also: AAP का वार, पदयात्रा में अरविंद केजरीवाल पर हमले के पीछे BJP का हाथ
इसके अलावा दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से कहा कि “जनता अगर पूछे सवाल, तो क्यों परेशान हैं केजरीवाल ? आज विकासपुरी में, वहां की स्थानीय जनता केजरीवाल से सिर्फ पानी की समस्या की शिकायत करने गई थी। उन्होंने केजरीवाल और उनके विधायक को वही गंदा पानी पीने को कहा, जिस गंदे पानी को केजरीवाल ने पूरे दिल्लीवासियों को पीने पर मजबूर कर दिया है। इस पर @ArvindKejriwal को गुस्सा आ गया और अपनी आदत के मुताबिक, इस पूरे घटनाक्रम को “हमला” करार दे दिया।
केजरीवाल जी, आपने दिल्ली को सड़क, बिजली, और पानी के नाम पर ठगा और लूटा है। आप और आपके विधायकों के काले कारनामे किसी से छिपे नहीं हैं। आज जब दिल्ली की जनता आपसे सवाल पूछ रही है, तो उसे बीजेपी का हमला बताकर अपनी खीझ मत उतारो ! आपको जवाब देना ही पड़ेगा कि आपने दिल्ली की जनता के साथ यह धोखा क्यों किया ?”