बंगाल हिंसा की जांच के लिए पहुंची BJP की टीम, हिंसा प्रभावित इलाकों का करेगी दौरा

(आकाश शर्मा)-Bjp member committee bengal- पश्चिम बंगाल के ग्राम पंचायत मे हुई हिंसा को लेकर राजनीति हलचल तेज हो गई। भाजपा के द्वारा बनाई 4 सदस्य की टीम कोलकाता पहुंच गई है। रविशंकर प्रसाद के साथ सत्यपाल सिंह, रेखा वर्मा और राजदीप रॉय भी साथ गए है। साथ ही जांच के दौरान बंगाल भाजपा का प्रतिनिधिमंड़ल भी शामिल होगा।

पश्चिम बंगाल के ग्राम पंचायत मे हुई हिंसा पर बंगाल भाजपा काफी चिंतित है। जिसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सांसदों की एक टीम नियुक्त की है जिसका संयोजक रविशंकर प्रसाद को बनाया है। इसके अलावा  सत्यपाल सिंह, रेखा वर्मा और राजदीप रॉय को सदस्य बनाया। जो बंगाल में ग्राम पंचायत चुनाव में हिंसा, हत्या, बम विस्फोट से प्रभावित सभी क्षेत्रों का दौरा करने जा रही है।

जिस पर रविशंकर प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी है-
भाजपा के वरिष्ठ नेता और लोकसभा के सांसद रविशंकर प्रसाद ने बनाई सदस्यीय समिति पर प्रतिक्रिया दी है कहा कि ”जेपी नड्डा ने सांसदों की एक टीम नियुक्त की है, जिसका मैं संयोजक हूं, जो बंगाल में ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनजर बड़े पैमाने पर हिंसा, हत्या, बम विस्फोट से प्रभावित सभी क्षेत्रों का दौरा करने जा रही है। बंगाल में जो हत्या, बमबारी और 40 से अधिक लोग मरे है, उसकी जांच करने के लिए हम बंगाल के विभिन्न इलाकों में जाएंगे और रिपोर्ट बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को देंगे। मुझे उम्मीद है कि ममता सरकार हमें प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए जाने देगी।

Bengal Panchayat election 2023: बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा में अब तक 15 की मौत, मुर्शिदाबाद में बम फटने से सीआईएसएफ जवान घायल - West bengal set for high stakes panchayat elections today

Read also-मानसून धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर रहा है, कारण बना जलवायु परिवर्तन

ग्राम पंचायत चुनाव में 40 से अधिक लोगों को अपनी जान क्यों गंवानी पड़ी?
ग्राम पंचायत के चुनाव के दौरान हिंसा, 40 से ज्यादा मौत को लेकर सांसद रविशंकर प्रसाद ने ममता सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल के चुनाव में इतनी हिंसा, मौत, आगजनी, बम विस्फोट क्यों होते है? ‘बंगाल में जो हत्या, बमबारी और 40 से अधिक लोग मरे है, क्यों तथाकथित हमारे सहयोगी जो पीएम मोदी के खिलाफ गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे है और गठबंधन बनाने वाले दल इस हिंसा पर चुप्पी सांधे हुए है और क्यों?  हम बंगाल का दौरा करेंगे और राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *