त्योहारों में यात्रियों के लिए किए खास इंतजाम, 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Diwali Season: Special arrangements made for passengers during festivals, special trains will run from 1 October to 30 November, Indian railway, festival trains, northern railway, special trains, diwali 2024, chhath puja 2024, India News in Hindi, Latest India News Updates, Indian Railways, Northern Railway, #indianrailways, #indianfestival, #festival, #special, #diwali2024, #Diwali, #diwalispecial, #northernlights, #training, #train, #LatestNews, #chhathpooja, #chhath

Diwali Season: त्योहारों के सीजन में भारी भीड़ के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक 3,144 स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। इससे पहले इतनी संख्या में ट्रेनें पहले कभी नहीं चलाई गईं।

Read Also: संत कबीर कुटीर पर जनता की समस्याएं सुन CM नायब सिंह सैनी ने कहा- जन सेवा ही ईश्वर सेवा है

उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर अशोक कुमार वर्मा के मुताबिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में से 85 प्रतिशत ट्रेनें पूर्व की ओर यानी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम जाने वाले यात्रियों के लिए होंगी। उन्होंने बताया कि दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान लोगों के आरामदेह सफर के लिए 26 अक्टूबर से सात नवंबर तक स्पेशल ट्रेनों की 195 ट्रिप की योजना बनाई गई है। उनके मुताबिक पिछले साल इसी अवधि के दौरान ट्रिप की संख्या 138 थी।

Read Also: शेयर बाजार निवेशकों के लिए दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग की खास अहमियत

वर्मा के मुताबिक, इन 13 दिनों के दौरान उत्तर रेलवे, दिल्ली से हर दिन 65 अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा, जिससे एक लाख 20 हजारा एक्स्ट्रा बर्थ उपलब्ध होंगी। उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक पिछले साल इसी दौरान 59 ट्रेनें चलाई गई थीं। इसके अलावा, यात्रियों की भीड़ को कम करने और आरामदायक सफर की सुविधा के लिए नियमित ट्रेनें 123 स्पेशल ट्रिप भी करेंगी। उत्तर रेलवे ने कहा कि इन सबके अलावा, 26 अक्टूबर से सात नवंबर तक महत्वपूर्ण ट्रेनों में 49 अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *