हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सिरसा निवासी जवान जीवन सिंह और BJP नेता संजय टंडन की दिवंगत मां को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके साथ ही शोक संतप्त परिवारजनों को ढांढस बंधाया है।
Read Also: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रमनदीप और यश दयाल का डेब्यू
“जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए गाँव रोहण (सिरसा) के निवासी मातृभूमि के सपूत राइफलमैन जीवन सिंह जी की शहादत को बारंबार प्रणाम अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि। माँ भारती की सेवा में कर्तव्य पालन के दौरान अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीद जवान के परिवार के साथ प्रदेश सरकार पूर्ण संवेदनशीलता के साथ खड़ी है।”
Read Also: फरार ‘मिस्ट्री गर्ल’ गिरफ्तार, बर्गर किंग हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
इसके अलावा BJP नेता संजय टंडन के आवास पर पहुंचे CM सैनी ने उनकी दिवंगत मां को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी और इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर कहा कि, “BJP हिमाचल प्रदेश के सहप्रभारी @SanjayTandonBJP जी की के निवास पर पहुँचकर उनकी पूज्यनीय माताजी व छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल स्व. बलरामदास टंडन जी की धर्मपत्नी स्व. ब्रिज पाल टंडन जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवारजनों को ढांढस बंधाया। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना की। ॐ शांति”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App