CM Adityanath Diwali celebrations: रोशनी का त्योहार दिवाली अयोध्या में शुरू हो गया है, बहुप्रतीक्षित दीपोत्सव बुधवार के समारोह का अंतिम चरण होगा।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने समारोह में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। सीएम योगी हेलीकॉप्टर से पहुंचे राम और सीता के रूप में सजे कलाकारों का स्वागत किया गया।
Read also-ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने पर ध्यान देना चाहता हूं
डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत भी इस दौरान मौजूद रहे।जैसे ही आदित्यनाथ ने कलाकारों का स्वागत किया तो एक हेलिकॉप्टर ने फूलों की वर्षा की।फिर उन्हें भव्य रथ पर बैठा कर पूरे शहर में घुमाया गया।मौर्य, पाठक और शेखावत के साथ आदित्यनाथ ने रथ की रस्सियाँ खींचीं।
Read also-राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ समारोह में शामिल हुए CM सैनी और दिवाली पर प्रभु श्री राम से की ये प्रार्थनाॉ
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कवायद- सरकार का मकसद सरयू नदी के तट पर 25 लाख दीये जलाकर पिछले साल के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को बेहतर बनाना है।1,100 लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में नदी के तट पर विशेष ‘आरती’ करेंगे।मंगलवार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के सलाहकार निश्चल बारोट की अगुवाई में 30 मेंबरों की टीम ने सरयू के 55 घाटों पर ड्रोन का इस्तेमाल करके दीयों की गिनती शुरू की।
प्रभात फेरी निकाली गई- दिवाली से एक दिन पहले यानी छोटी दीपावली पर हनुमान जी की पूजा का खास महत्व होता है। इसी वजह से बुधवार को प्रयागराज में सुबह-सुबह प्रभात फेरी निकाली गई।प्रभात फेरी शहर के कई इलाकों से गुजरी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।प्रभात फेरी’ त्रिपोलिया बाजार में हनुमान मंदिर से शुरू हुई, जो शहर का एक चक्कर लगाने के बाद यहीं पर खत्म हुई।
