भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट से पहले नेट पर जमकर प्रैक्टिस की। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। कीवी टीम ने पहले ही 2-0 की बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा कर लिया है। वो मैदान पर व्हाइटवॉश करने के इरादे से उतरेगी। वहीं टीम इंडिया के लिए ये नाक की लड़ाई है। भारतीय बल्लेबाजों के पास पिछले दो मुकाबलों में अपने निराशाजनक प्रदर्शन में सुधार करने का ये आखिरी मौका है।
Read Also: ICC Test Rankings: जसप्रीत बुमराह को पछाड नंबर वन गेंदबाज बने कगिसो रबाड़ा
कोहली और रोहित के अलावा ऋषभ पंत, शुभमान गिल और यशस्वी जयसवाल ने भी नेट पर खूब पसीना बहाया। तेज गेंदबाज आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने बल्लेबाजों के खिलाफ आक्रामक गेंदबाजी की।
रविचंद्रन अश्विन ने हेड कोच गौतम गंभीर की देखरेख में गेंदबाजी की, जबकि के. एल. राहुल और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को नेट पर अच्छे शॉट्स लगाते देखा गया।
Read Also: Maharashtra Election: एक मिनट की देरी अनीस अहमद पर पड़ी भारी
भारतीय टीम इस मैदान पर पिछले 12 सालों से कोई भी टेस्ट नहीं हारी है। भारत ने साल 2021 में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया था। इस लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला अहम है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
