हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज चंडीगढ़ में स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय में देश की एकता के प्रतीक लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित “राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ समारोह” में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होकर वहां मौजूद समस्त अधिकारियों और कार्यक्रम में शामिल अन्य लोगों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद भी CM सैनी के साथ मंच पर मौजूद रहे।
Read Also: UP: अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी तेज, 25 लाख दीयों से रोशन होगी अयोध्या नगरी
CM सैनी ने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि,”हरियाणा सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ में देश की एकता के प्रतीक लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जन्म जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ समारोह में सम्मिलित होकर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई।”
Read Also: Maharashtra Election: एक मिनट की देरी अनीस अहमद पर पड़ी भारी
इसके अलावा हरियाणा वासियों को दीपावली के पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए CM सैनी ने कहा कि “अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य दिव्य मंदिर आज दीपों से जगमगा रहा है। दीपावली के इस ऐतिहासिक पर्व पर मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं हमारा हरियाणा खुशहाल रहे,समृद्ध रहे और मजबूती से आगे बढ़े।”