प्रदूषित जल, जल में जहर… जहरीले जल में सूर्य को अर्घ्य

Delhi Chhat Pooja: Polluted water, poison in water... Offering water to the Sun in poisonous water. chhath puja, Yamuna river, pollution in Yamuna river, chhath puja and pollution, pollution in delhi, delhi chhath puja, Yamuna river reality check, Yamuna River, Chhath Puja, pollution in Yamuna river, #chhathpuja2024, #chhath, #chhathpooja, #chhathmahaparv, #chhathimaiya, #yamunariver, #pollution, #delhi, #delhincr, #DelhiPollution

Delhi Chhat Pooja: दिल्ली में यमुना नदी के घाट पर छठ पूजा के चौथे दिन शुक्रवार यानी की आज 8 नवंबर की सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठे हुए और उगते सूर्य को ‘उषा अर्घ्य’ दिया। कालिंदी कुंज में यमुना घाट पर भी पूजा की गई। यहां नदी में जहरीले झाग के बीच ही पूजा की गई। छठ का व्रत 36 घंटे तक रखा जाता है। चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही ये त्योहार खत्म होता है।

Read Also: इंदौर के डॉक्टरों की सलाह- ट्रक ड्राइवरों की हर दो साल में हो ‘स्लीप स्क्रीनिंग’

चार दिवसीय त्योहार पांच नवंबर को ‘नहाय खाय’ के साथ शुरू हुआ। इसमें लोग घरों को साफ करते हैं और लहसुन, प्याज नहीं खाते। इसकी बजाय शुद्ध शाकाहारी भोजन किया जाता है। छह नवंबर को, ‘खरना’ में दिन भर का उपवास और शाम को गुड़ और चावल से बने भोजन के साथ 36 घंटे का सख्त उपवास शुरू होता है। इस दौरान व्रत करने वाले लोग पानी भी नहीं लेते हैं। छठ मुख्य रूप से बिहार और उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *