Panjab News: पंजाब के मोगा में चल रहे नशा विरोधी अभियान के तहत सोमवार को धर्मकोट पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी दौले वाला गांव में छापेमारी के बाद हुई, जहां पुलिस ने महिला के पास से 143 ग्राम हेरोइन और 30,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।
Read Also: गर्मी की तप से दिल्ली के लोग परेशान, सर्दी का कर रहे इंतजार, जानें कब से होगी शुरूआत
पुलिस को महिला के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस ने महिला के घर पर छापा मारा, लेकिन वो तब तक वहां से जा चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर महिला की तलाश जारी रखी और उसे पास के निहालगढ़ गांव से गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के बाद तलाशी में हेरोइन और नकदी बरामद हुई। महिला के खिलाफ मोगा जिले में पहले से एनडीपीएस एक्ट के तहत चार मामले दर्ज हैं। महिला को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।