प्रदूषण का कहर लगातार जारी, AQI आज फिर 400 के पार, जानें किस इलाके की आबोहवा कितनी खराब?

Pollution: The havoc of pollution continues, AQI crossed 400 again today, know how bad is the climate of which area?

Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण और कोहरे का कहर लगातार जारी है। रविवार सुबह भी दिल्ली में घने कोहरे और स्मॉग का असर दिखा। यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है, जिससे वाहन चालकों और आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI भी गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है।

Read Also: Looteri Dulhan: सोनीपत में शादी के अगले दिन सास-पति को नशीला पदार्थ पिलाकर नई नवेली दुल्हन फरार

बता दें कि रविवार की सुबह दिल्ली के विभिन्न इलाकों में AQI 400 के पार दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा AQI बवाना इलाके में 471 रहा। इसके अलावा पटपड़गंज का एक्यूआई 439 पाया गया, जिसे ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है। इंडिया गेट के पास भी AQI सुबह 8 बजे तक 419 दर्ज हुआ जिस कारण इलाके के पास कोहरे और धुंध की चादर देखी गई।

Read Also: पांचवी तक की क्लास ऑनलाइन होने से स्कूल और बच्चों के माता-पिता की बढ़ी दिक्कतें

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और ठंड का असर दिल्ली के हवाई अड्डों, राजमार्गों, स्मारकों, सड़कों व के स्थानों पर देखा गया। दिन चढ़ने के साथ हल्का स्मॉग कम हुआ, लेकिन लोगों को सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन महसूस होती रही। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण और कोहरे का डबल अटैक जारी है। मौसम विभाग ने वाहन चालकों से सतर्कता बरतने और सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है। आने वाले दिनों में स्थिति और खराब हो सकती है। ऐसे में लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। वहीं प्रदूषण की रोकथाम हेतु दिल्ली में GRAP 3 भी लागू है मगर इससे प्रदूषण से कितना बचाव हो पाता है यह आने वाला वक्त ही बताएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *