Mallikarjun Kharge on CM Yogi: महाराष्ट्र के वसई में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनावी रैली में पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला।कांग्रेस प्रमुख खरगे ने कहा, “पैसे डालते हैं, जो मेहनत करते हैं, उसी बैंक में से मोदीजी अपने दोस्तों को कर्जा दिलाते हैं औऱ वो कर्जा लेकर हम लोगों की प्रॉपर्टी खरीदते रहते हैं। अब आप लोगों को मालूम है कि धारावी में क्या हो रहा है, एक लाख की जमीन सरकार अडाणी को दे रही है।
Read Also: Health News: बढ़ता प्रदूषण आंखों के लिए खतरनाक, ऐसे करें बचाव
अरे सारा हिंदुस्तान एक है- मिलके रहने वालों को मोदी बोलते हैं ‘एक हैं तो सेफ हैं’, अरे सारा हिंदुस्तान एक है, तुम्हारे को छोड़ के औऱ वो एक योगी है, किधर से टपका मालूम नहीं, वो खुद के पास वहां पर बच्चे मर रहे हैं, हॉस्पिटल में जल रहे हैं, उनकी चिंता उनको नहीं है, वोट की चिंता के लिए यहां आकर बोल रहे हैं ‘बटेंगे तो कटेंगे’, कौन बांट रहा है भाई, किसको काटेंगे आप। बांटने वाले आप ही हैं, आरएसएस, बीजेपी और योगी जैसे लोग, ये काटने वाले भी वही हैं।”महाराष्ट्र में मतदान 20 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
मल्लिकार्जुन खरगे, अध्यक्ष, कांग्रेस: पैसे डालते हैं, जो मेहनत करते हैं, उसी बैंक में से मोदीजी अपने दोस्तों को कर्जा दिलाते हैं औऱ वो कर्जा लेकर हम लोगों की प्रॉपर्टी खरीदते रहते हैं। अब आप लोगों को मालूम है कि धारावी में क्या हो रहा है, एक लाख की जमीन सरकार अडाणी को दे रही है।
Read Also: तनाव के बीच इंफाल घाटी में दूसरे दिन भी कर्फ्यू, इंटरनेट पर रोक जारी
किधर से टपका मालूम नहीं- मिलके रहने वालों को मोदी बोलते हैं ‘एक हैं तो सेफ हैं’, अरे सारा हिंदुस्तान एक है, तुम्हारे को छोड़ के औऱ वो एक योगी है, किधर से टपका मालूम नहीं, वो खुद के पास वहां पर बच्चे मर रहे हैं, हॉस्पिटल में जल रहे हैं, उनकी चिंता उनको नहीं है, वोट की चिंता के लिए यहां आकर बोल रहे हैं ‘बटेंगे तो कटेंगे’, कौन बांट रहा है भाई, किसको काटेंगे आप। बांटने वाले आप ही हैं, आरएसएस, बीजेपी और योगी जैसे लोग, ये काटने वाले भी वही हैं।”