Sabarimala Pilgrims: मंडला-मकरविलक्कु सीजन के पहले पांच दिनों में भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए सबरीमाला आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में बढ़ोतरी हुई है।मलयालम महीने वृश्चिकम के पहले दिन से जब सालाना तीर्थयात्रा शुरू हुई थी, तब से 3,17,923 लोग शबरीमला में दर्शन कर चुके हैं। पिछले साल इसी दौरान यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या करीब दो लाख थी।
Read also-गौतम अडाणी के खिलाफ लगाए गए आरोपों की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए- संजय सिंह:
श्रद्धालुओं ने दर्शन किए – पिछले साल पहले दिन 14,327 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। जबकि इस बार पहले दिन 30,657 श्रद्धालुओं ने पहाड़ी मंदिर में दर्शन किए।इन श्रद्धालुओं में से सिर्फ 10 प्रतिशत ही स्पॉट बुकिंग के जरिए आए।मंदिर प्रशासन से जुड़े लोगों का मानना है कि बेहतरीन वर्चुअल लाइन, मंदिर के खुलने के समय में दो घंटे की बढ़ोतरी और वहां तैनात अधिकारियों की मदद से आखिरी 18 सीढ़ियों पर तेजी से चढ़ने से भीड़ से बचकर दर्शन करना आसान हो गया है।पिछले साल सालाना सीजन के पहले आठ दिनों में 4.6 लाख श्रद्धालु शबरीमला पहुंचे थे।
 
			
 
	 
						 
						