Kerala Bypolls: केरल में वायनाड लोकसभा सीट समेत पलक्कड़ और चेलाक्कारा विधानसभा सीट पर हुए उप-चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है।मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई और सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई।वायनाड लोकसभा और चेलाक्कारा विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को और पलक्कड़ में 20 नवंबर को उप-चुनाव हुए थे।शुरू में तीनों सीटों पर 13 नवंबर को उप-चुनाव होने थे, लेकिन कलपथी राधाोत्सवम उत्सव की वजह से पलक्कड़ में 20 नवंबर को वोट डाले गए थे।वायनाड में चुनाव लड़ने वाले 16 उम्मीदवारों में से मुख्य दावेदार कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ की प्रियंका गांधी वाड्रा हैं। वो पहली बार चुनाव लड़ रही है।
Read also- Politics: राजस्थान विधानसभा उप-चुनाव: शुरुआती रुझान में बीजेपी तीन सीट पर आगे
प्रियंका गांधी को बढ़त- वायनाड लोकसभा सीट पर मतों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में प्रियंका गांधी ने बढ़त बना ली है ।राहुल गांधी के समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने प्रियंका गांधी को वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की सलाह दी थी ।ये प्रियंका गांधी का पहला चुनाव है यह सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनावों में रायबरेली सीट से जीत हासिल करने के बाद राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ दी थी. इस वजह से खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव कराया गया ।
Read also- झारखंड चुनाव पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर बोले- दो तिहाई बहुमत से बनाएंगे सरकार
कितने उम्मीदवारों ने लड़ा चुनाव- वायनाड में प्रियंका समेत 13 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था ।वायनाड सीट से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार हैं।