Sambhal Violence News: उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर रविवार को सर्वे का काम दूसरी बार शुरू हुआ, लेकिन इस बीच अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। अधिकारियों ने ये जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है और हिंसा की जांच शुरू कर दी गई है।अदालत के आदेश पर गत मंगलवार को जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था, जिसके बाद से संभल में पिछले कुछ दिनों से तनाव का माहौल है।
Read also- UP: संभल हिंसा पर बिफरे महामंडलेश्वर नवल गिरि, हिंसा की आलोचना की
पुलिस पर पथराव किया- दरअसल, स्थानीय अदालत में याचिका दाखिल करके दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद है वहां पहले हरिहर मंदिर था।प्रशासन के अनुसार, विवादित जगह पर अदालत के आदेश के तहत ‘‘एडवोकेट कमिश्नर’’ ने दूसरी बार सर्वे का काम रविवार सुबह सात बजे के आसपास शुरू किया।
पुलिस ने किया ये काम- इस दौरान मौके पर भीड़ जमा होने लगी।पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा, “घटनास्थल के पास जमा भीड़ में से कुछ उपद्रवी बाहर आए और उन्होंने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने हालात को काबू में लाने के लिए बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले दागे।”
Read also- Politics: उपचुनाव पर अखिलेश यादव ने किया सनसनीखेज खुलासा, प्रशासन पर लगाया ये आरोप
कई पुलिसकर्मी हुए घायल – पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ड्रोन और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पथराव करने वालों की पहचान की जाएगी और सख्त कार्रवाई होगी।उन्होंने कहा कि पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से एक-दो पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेसिया ने कहा, ‘‘हमने पथराव की घटना के सिलसिले में करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।’’