उत्तर प्रदेश के हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत

UP Accident News: Tragic road accident in Hardoi, Uttar Pradesh, 5 people including 4 women died, Terrible accident, accident in Hardoi, death of wedding party members in road accident, death of people attending the wedding, Terrible accident in Hardoi, Terrible road accident in Hardoi; 5 guests who came to the wedding died, CM Yogi expressed grief, #Terrible, #terribletowel, #accident, #accidentnews, #hardoi, #hardoi_city, #roadaccident, #CrimeNews, #UttarPradesh, #UPNews

UP Accident News: उत्तर प्रदेश में हरदोई के मल्लावाँ इलाके में सोमवार यानी की आज 25 नवंबर को बोलेरो कार और और बस की टक्कर में चार महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। गौरीनगर इलाके में सोमवार तड़के हुए हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं। मृतकों की पहचान 40 साल की सीमा, 32 साल की प्रतिभा, 42 साल की प्रतिभा, 52 साल की रामलली और 28 सला के शुभम के रूप में हुई है। सभी बोलेरो कार में शादी से लौट रहे थे।

Read Also: संविधान की 75वीं वर्षगांठ, दिल्ली में निकाली गई संविधान दिवस पदयात्रा

घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने प्रशासन को घायलों को हर संभव इलाज मुहैया कराने का निर्देश भी दिया। अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने कहा कि मल्लावाँ थाने में हमें सूचना मिली कि गौरी चौक के पास एक बोलेरो जो कि कानपुर से एक शादी समारोह से लौट रही थी, असंतुलित हो गई और एक बस से टकरा गई जो एक अलग शादी के लोगों को ले जा रही थी। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। बस में सवार चार लोगों को गंभीर चोट नहीं आई है और उन्हें इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। UP Accident News:

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *