झारखंड में सियासत तेज, 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन

Hemant Soren Oath:
Hemant Soren Oath: झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में गुरुवार को हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं।इस समारोह में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत इंडिया ब्लॉक के वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते हैं।सोरेन ने रविवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया था। इसके बाद राज्य में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने उन्हें विधायक दल का नेता चुना।

Read also- विश्व शतरंज चैम्पियनशिप में बड़ा उलटफेर, पहला मैच हारने के बाद डी. गुकेश ने की शानदार वापसी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को राजधानी के मोरहाबादी मैदान में चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ दिलाए जाने तक वो कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम करेंगे।उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी के अलावा एएपी नेता अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी से भी मुलाकात की। उन्हें शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता भी दिया।

Read also- Manipur: मैतेई ठेकेदार की सुरक्षित वापसी के लिए ग्रामीणों ने आर्मी कैंप के बाहर किया प्रदर्शन

झारखंड में फिर JMM सरकार-  झारखंड में शनिवार को जेएमएम की अगुवाई वाले गठबंधन ने लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की।जेएमएम और सहयोगी पार्टियों ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें जीतकर बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को करारी शिकस्त दी।2019 के चुनावों में, जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन 47 सीटों पर विजयी हुआ था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *