Mohinder Amarnath book Launche: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ के साथ उनकी किताब ‘फियरलेस: ए मेमॉयर’ का विमोचन किया। इस किताब को मोहिंदर अमरनाथ और राजेंद्र अमरनाथ ने मिलकर लिखा है।विदेश मंत्री जयशंकर ने अमरनाथ को अपने समय का दिग्गज बताया और याद किया कि कैसे उन्होंने 1969 में एक स्कूली छात्र के रूप में उनका पहला मैच देखा था और उन्हें 83 के विश्व कप की जीत के बाद भारत में क्रिकेट के विकास का एक अहम मोड़ बताया।
Read also- Sports: खेलो इंडिया के तहत नए स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मिली मंजूरी, खेल मंत्री ने किया ऐलान
अमरनाथ ने कपिल देव के साथ मिलकर जयशंकर को एक बल्ला भी भेंट किया।आत्मकथा के माध्यम से अमरनाथ ने अपने दो दशक लंबे करियर, अपने पिता की देखरेख में बिताए गए शुरुआती सालों और अंतरराष्ट्रीय मंच पर बिताए गए समय पर प्रकाश डाला है।
Read also- Violence: बांग्लादेश हिंसा पर ममता सरकार की दो टूक, केंद्र सरकार से उचित कार्यवाही की मांग की