BJP: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी के बाद BJP ने रविवार को AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को भ्रष्ट और अक्षम करार दिया। BJP नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा कि ये गिरफ्तारी केजरीवाल की कथनी और करनी के बीच के अंतर के साथ-साथ उनके पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए गए ‘गुंडागर्दी प्रमाणपत्र’ को भी उजागर करती है।
Read Also: मस्जिद विवाद पर रामलीला मैदान में ‘महापंचायत’ आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
BJP नेता आर. पी. सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को समझना चाहिए कि दिल्ली के लोगों में उनके दी अक्षम AAP सरकार के प्रति कितना गुस्सा है। और वे गुस्सा अब अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरीकों से सामने आ रहा है। BJP नेता प्रदीप भंडारी ने केजरीवाल से स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा कि उन्हें को इस बात पर सफाई देनी होगी कि उनकी पार्टी अब एक आपराधिक पार्टी बन गई है। बता दें, AAP विधायक नरेश बाल्यान को पिछले साल दर्ज जबरन वसूली के मामले में शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
