India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज एडिलेड ओवल में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीत हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने आसानी से चेज़ कर जीत अपने नाम की।
Read Also: Farmer Protest: एक बार फिर सरकार और किसानों के बीच टकराव, सड़क पर ठोंकी कीलें और बनाई दीवार
बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उ मैच के तीसरे दिन यानी आज पहले सत्र में आसानी से प्राप्त कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा
Read Also: Shambhu Border: किसान आज फिर शंभू बॉर्डर से दिल्ली करेंगे कूच
भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी खराव प्रदर्शन किया, जिसके चलते भारत दूसरी पारी में 175 रन ही बना पाया। बता दें कि भारतीय टीम इस पिंक बॉल टेस्ट में अपनी पहली पारी में 180 रनों पर ही ढेर हो गई थी, वहीं दूसरी ओर मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 157 रनों की लीड मिली, जो भारतीय टीम पर भारी पड़ी गई। India vs Australia 2nd Test
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
