Weather: पहाड़ों में बर्फबारी होने के कारण सर्दी का कहर अब बढ़ चुका है। बर्फीली हवा की वजह से शीतलहर और अधिक तेज हो गई। कश्मीर में रात के तापमान में सुधार आया है लेकिन ज्यादातर जिलों में दिन के साथ रात का पारा सामान्य से 2 से 6 डिग्री नीचे चल रहा है। हिमाचल प्रदेश के आधे से अधिक क्षेत्रों में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है। कश्मीर घाटी में पहले से ही तापमान (Weather) माइनस में चल रहा है।
Read Also: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपनी सरकार के दो साल पूरे किए
बता दें, जम्मू संभाग में भी सर्दी का पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गया है। लेह और लद्दाख की बात की जाए तो वहां भी ठंड का कहर जारी है, खून जमा को देने वाली ठंड पड़ रही है। पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में भी पारे में गिरावट में देखने को मिल रहा है। कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान 2 डिग्री से भी कम दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने 15 दिसंबर तक कड़ाके की ठंड पड़ने और शीतलहर की चेतावनी दी है।
कोहरे का उड़ानों पर पड़ता असर
कोलकाता में सुबह के समय घने कोहरे की वजह से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई है। अन्य जगहों से कोलकाता आने वाली चार उड़ानों को दूसरी जगहों पर भेजना पड़ा। जिन उड़ानों को रद्द किया गया उनमें 3 घरेलू और 1 अंतरराष्ट्रीय उड़ान थी।
Read Also: “न्याय होना बाकी है”, बेंगलुरू आत्महत्या मामला के बाद परिवार कर रहा न्याय की मांग
शिमला से ज्यादा ठंडा हरियाणा
शीतलहर और बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। हरियाणा का पारा हिमाचल प्रदेश के शिमला से भी कम दर्ज किया गया है। हिसार के बालसमंद और सोनीपत के सरगथल में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री और शिमला में 3.6 डिग्री दर्ज किया गया है। IMD के मुताबिक, आने वाले दिनों में ठंड के और तीखे तेवर देखने को मिलेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

