विपक्षी सांसदों ने गुरुवार को अडाणी मामले पर ‘देश नहीं बिकने देंगे’ के बैनर के साथ प्रदर्शन किया है। कांग्रेस महासचिव एवं वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा समेत INDIA गुट के कई अन्य सांसद इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और विभिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार का घेराव किया।
Read Also: साल 2020 के बलात्कार-हत्या कांड के पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस पहुंचे राहुल गांधी
आपको बता दें, विपक्षी गठबंधन INDIA के कई घटक दलों के सांसदों ने अडाणी समूह से जुड़े मुद्दे पर गुरुवार को ‘देश नहीं बिकने देंगे’ लिखे बैनर लेकर प्रदर्शन किया। प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस, डीएमके और कुछ अन्य दलों के सांसद संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के पास एकजुट हुए और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने ‘वी वांट जेपीसी’ के नारे भी लगाए। इसके साथ ही विपक्ष ने और भी कई मुद्दे उठाते हुए सरकार पर सदन की कार्यवाही ना चलने देने के आरोप लगाए।
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी सांसद रोजाना अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को भी संसद में प्रदर्शन करते हुए सत्तापक्ष के सदस्यों को तिरंगा और गुलाब का फूल भेंट किया था। रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों में अडाणी समूह के प्रमुख गौतम अडाणी और कंपनी के अन्य अधिकारियों पर अमेरिकी अभियोजकों की ओर से अभियोग लगाए जाने के बाद कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल संयुक्त संसदीय समिति से आरोपों की जांच कराए जाने की मांग कर रहे हैं। वहीं राहुल गांधी ने हाल ही में इस मामले को लेकर उद्योगपति गौतम अडाणी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। इस मुद्दे पर अडाणी समूह ने सभी आरोपों को आधारहीन बताया है।
Read Also: चरखी दादरी में शादी समारोह के दौरान पसरा मातम, हर्ष फायरिंग ने ले ली एक लड़की की जान
कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने इस प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी और SEBI को लेकर बहुत सारे खुलासे हुए थे। अमेरिका में केस हुआ है, जिसमें कई सारे सबूत मिले हैं। इस मामले में देश के बहुत सारे अधिकारियों, नेताओं और मंत्रियों की मिलीभगत है। हम लगातार JPC की मांग कर रहे हैं, ताकि सच सामने आ सके। लेकिन हम जैसे ही अडानी का मुद्दा उठाते हैं, सरकार सदन को स्थगित कर देती है।”
संसद में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस ने X पर पोस्ट कर कहा कि “अडानी को बचाने के लिए जहां सदन को लगातार स्थगित किया जा रहा है, वहीं विपक्ष के सांसदों के साथ हो रहे पक्षपात ने लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार कर दिया है। BJP द्वारा बार-बार संसद स्थगित करने से मणिपुर, संभल, बेरोजगारी.. जैसे कई मुद्दों पर भी चर्चा नहीं हो पा रही है।
