केंद्रीय मंत्री और BJP सांसद जेपी नड्डा ने गुरुवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के लगाए आरोपों की आलोचना कर इसे निंदनीय बताया है। जेपी नड्डा ने ये भी आरोप लगाया कि कांग्रेस सदन में चर्चा के लिए सहयोग नहीं करना चाहती है।
Read Also: अडाणी समेत विभिन्न मुद्दों पर आज संसद के मकर द्वार पर INDIA गठबंधन के सांसदों ने किया प्रदर्शन
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ पर खड़गे की टिप्पणी की निंदा करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, “कल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राज्यसभा के सभापति के खिलाफ आरोप लगाए। उनको ये समझ लेना चाहिए कि सभापति का फैसला अंतिम है। उनके खिलाफ इस तरह के आरोप लगाना बहुत निंदनीय है, खासकर सदन के बाहर। हम इसकी निंदा करते हैं। ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।”
Read Also: UP: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी के हाथरस दौरे पर निशाना साध की ये विनती
गौरतलब है, बीते दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि ” राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ सरकार के प्रवक्ता बनकर काम कर रहे हैं। सभापति सदन में सांसदों को प्रवचन सुनाते हैं। सदन में विपक्ष के सांसदों को बोलने से रोका जा रहा है। सभापति सदन में सांसदों के हेडमास्टर की तरह स्कूलिंग करते हैं। वहीं खड़गे के इन आरोपों का समर्थन कर JJM के राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद ने कहा कि “नेता प्रतिपक्ष @kharge ने राज्य सभा चेयरमैन और अविश्वास प्रस्ताव के विषय में जो कहा है, हम उसका पूरा समर्थन करते हैं। मैंने अपने आज तक के राजनीतिक जीवन में ऐसा चेयरमैन नहीं देखा है। आज जिस तरह से लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थाओं को बर्बाद किया जा रहा है, हम सभी उसी के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।”